WAN-IFRA दुनिया के समाचारपत्रों और समाचार प्रकाशकों का एक वैश्विक संगठन है। चेन्नई, सिंगापुर और मैक्सिको सिटी में क्षेत्रीय कार्यालयों के साथ पेरिस और फ्रैंकफर्ट के आधार पर इसका मिशन दुनिया भर के पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा करना है, ताकि वे बाधा रहित तरिके से कारोबार कर सकें और अपने सदस्यों को डिजीटल युग में समृद्ध बनाने में मदद कर सकें व दुनिया और खुले समाजों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके। संयुक्त राष्ट्र, यूनेस्को और यूरोप परिषद में औपचारिक प्रतिनिधि की स्थिति के साथ यह प्रमुख समाचार प्रकाशन कंपनियों और प्रौद्योगिकी उद्यमियों क अपने वैश्विक नेटवर्क से अपने अधिकार प्राप्त करता है और 120 देशो में 18000 प्रकाशनों को प्रतिनिधित्व करने वाले अपने 80 राष्ट्रीय संघ के सदस्यों से इसकी वैद्यता है।
गोल्डन पेने ऑफ फ्रीडम अवार्ड
गोल्डन पेने ऑफ फ्रीडम अवार्ड पत्रकारिता के क्षेत्र में दिए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय अवार्ड है। इन पुरस्कारों की शुरूआत सन 1961 में वल्र्ड एसोसिएसन ऑफ न्यूजपेपर (WAN-IFRA) के द्वारा की गई। ये पुरस्कार पत्रकारिता के क्षेत्र में किसी व्यक्ति या संस्था के द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए दिए जाते हैं। ये पुरस्कार प्रति वर्ष वल्र्ड न्यूजपेपर कांग्रेस और वल्र्ड एडीटर फोरम की ओपनींग सरेमनी में दिए जाते हैं। गोल्डन पेन का प्रमुख उद्देश्य दमनकारी सरकारों और उनके खिलाफ लड़ने वाले पत्रकारों पर जनता का ध्यान आकर्षित करना है।
Discussion about this post